FeaturedJamshedpurJharkhand

सीए स्टूडेंट्स अनुराग एवं आयुष बने शतरंज विजेता


जमशेदपुर। द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की जमशेदपुर ब्रांच ऑफ़ सिकासा (स्टुडेंटस एसोसिएशन) द्वारा सीए स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन शतरंज का खेल आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता शुक्रवार को जमशेदपुर ब्रांच के स्टडी सेंटर परिसर में संपन्न हुई। फाइनल राउंड में अनुराग और आयुष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। अब ये दोनों विजेता 29 मार्च को मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद के शतरंज टूर्नामेंट में अपनी पहचान बनाएंगे। इस अवसर पर सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन जमशेदपुर के चेयरमैन सीए चेतन अग्रवाल और अन्य पदाधिकारियों ने विजेताओं को सम्मानित किया। मालूम हो कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 29 मार्च को मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद द्वारा आयोजित होने वाले ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के लिए दो विजेताओं का चयन करने के लिए किया गया। इस प्रतियोगिता में केवल सीए स्टूडेंट्स ही भाग ले सकते थे। प्रत्येक ब्रांच से 2 विजेताओं को इस टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर ब्रांच के चेयरमैन सीए कौशलेंद्र दास, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के चेयरमैन सीए चेतन अग्रवाल, ब्रांच के सेक्रेटरी सीए ऋषि अरोड़ा और ब्रांच के वाईस चेयरमैन सीए आनंद अग्रवाल उपस्थित थे। ब्रांच चेयरमैन सीए कौशलेंद्र दास ने सभी का स्वागत किया और विजेताओं को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button