महिला काव्य मंच पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई –झारखण्ड
महिला काव्य मंच पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई -(जमशेदपुर ) 2025 मार्च महीने की मासिक काव्य गोष्ठी सह होली मिलन इस बार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l
इस गोष्ठी का आयोजन मंच की सक्रिय सदस्य रीना परितोष के आवास पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ l
इस गोष्ठी में शहर की जानी मानी महिला साहित्यकारों ने सिरकत कीं l जिसमें लोकगीतों की धूम रही, साथ ही संवेदनशील रचनाओं के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर सभी ने अपने विचार रखें lकार्यक्रम बहुत ही सफल रहा।
सर्वप्रथम मंच की संरक्षक रिम्मी वर्मा ने माँ सरस्वती की आराधना करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर गोष्ठी की शुरुआत की l फिर अपने स्वागत सम्बोधन में सभी रचनाकारों को सफल गोष्ठी की बधाई एवं शुभकामनायें दीं l
कार्यक्रम का शुभारम्भ मंच की अध्यक्ष विंध्यवासिनी तिवारी के सुमधुर सरस्वती वंदना से हुईं l
इस ऑनलाइन गोष्ठी में रिम्मी वर्मा,सुष्मिता मिश्रा,विंध्यवासिनी तिवारी,वीणा पाण्डेय भारती, माधवी उपाध्याय, ज्योत्स्ना अस्थाना सरिता सिंह, रीना परितोष ,माधुरी मिश्रा आदि शामिल रहीं
गोष्ठी का सुन्दर एवं सधा हुआ संचालन रिम्मी वर्मा ने किया l धन्यवाद ज्ञापन रीना परितोष ने किया।