सीए जमशेदपुर शाखा का दो दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम 13-14 को
जमशेदपुर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कि जमशेदपुर शाखा द्वारा गोलमुरी स्थित एक होटल में दो दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन 13 एवं 14 मई (शुक्रवार एवं शनिवार) को होगा। इसका आयोजन आईसीएआई की सीपीइ समिति के द्वारा जमशेदपुर शाखा की मेजबानी में होगा। इस संबंध में शाखा के बिष्टुपुर स्थित आईटी सेंटर में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष सीए पंकज सिंघारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का नाम उत्कर्ष रखा गया है जिसमें सभी तरह के टैक्सेशन, कंपनीज एक्ट एवं प्रोफेशनल एथिक्स में आए बदलाव के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। मालूम हो कि सीए इंस्टीट्यूट जमशेदपुर शाखा द्वारा समय-समय पर अपने प्रोफेशनल जानकारी को बढ़ाने के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। संवाददाता सम्मेलन में संस्था के उपाध्यक्षा सीए अंकिता अग्रवाल, सचिव सीए योगेश शर्मा, कोषाध्यक्ष और सिकासा चेयरमैन सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, कमेटी सदस्य सीए सुगम सरायवाला एवं कॉन्फ्रेंस के संयोजक सीए प्रभात सेकसरिया, प्रेस प्रभारी सीए संजय गोयल, सीए अनिल अग्रवाल आदि मौजूद थे।