सीआरपीएफ रैफ परिसर में मनाया गया 85वां वार्षिकोत्सव
जमशेदपुर । सुन्दरनगर मे स्थित रैफ की 106 बटालियान मे मंगलवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का 85वां वार्षिकोत्सव जोश एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर 106वीं वाहिनी द्रुत कार्य बल (RAF) के कमांडंट डॉ. निशीत कुमार ने बल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से वाहिनी के जवानों और उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई दी । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना दिवस के गरिमामयी अवसर पर कमांडेंट ने बल के महत्व, इतिहास और पूर्वजों के बलिदान के बारे में बताया । इसके अतिरिक्त रैफ 106वीं बटालियन के कमांडेंट डॉ. निशीत कुमार, सच्चिदानन्द मिश्र द्वितीय कमान अधिकारी व अधिकारीगणों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों की उपस्थिति में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । प्रातः 09.30 बजे शहीदों के बलिदान व पराक्रम के सम्मान में उन्हें याद किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गयी । सुबह 09 बजकर 40 मिनट पर र्क्वाटर गार्ड पर कमांडेंट ने सलामी ली । इसके बाद कमांडेंट और अधिकारियों ने जवानों के बीच मिठाई का वितरण किया ।