FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सिविल डिफेंस ने मानगो में वृक्षारोपण कर दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश

जमशेदपुर । सिविल डिफेंस जमशेदपुर द्वारा 14 जुलाई 2023 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वर्गीय जसवंत सिंह की 23 वी पुण्यतिथि के अवसर पर पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगों में प्रातः आठ बजे वृक्षारोपण सह वृक्ष दान का कार्यक्रम संपन्न हुआ । वृक्षारोपण में 151 पौधे का रोपण हुआ एवं 101 पौधे का वृक्ष दान किया गया l
कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता ब्रिगेडियर पी एन झा एवं सभी गण्यमान्य अतिथिगण ने किया । साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य देश की सेवा करने जैसा ही पर्यावरण की सेवा के समान है ,प्राण वायु के बिना जीवन मृतप्राय है इसलिए आज जीवनदायिनी एवं प्राणवायु देने वाले वृक्ष की मनुष्य को आवश्यकता है । वहीं पूर्व न्यायाधीश शारंगधर सिंह ने भी कहा कि पर्यावरण के हित में वृक्षारोपण जीवन का महत्वपूर्ण अंग है । मौके पर नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन शकील अनवर खान और कार्यालय अधीक्षक सुरेश प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन मानगो के अध्यक्ष लाला जोशी, कोषाध्यक्ष दीपक पटवारी, नंदू शर्मा , प्रकाश चौधरी , सुनील जोशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा । वहीं बलवंत सिंह ने कहा कि सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता , बाढ़ , आपदा से बचाव के साथ साथ वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य भी निरंतर करते रहते हैं । कार्यक्रम को सहयोग करने हेतु नागरिक सुरक्षा के देवेंदु मंडल, राजेंद्र साव, दयाशंकर सिंह ,सूरज कुमार, नागजी , सदानंद महतो, नागेन्द्र, प्रेमदीक्षित आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । वृक्ष पालक परिवार और समाज के गणमान्य बस्तीवासी मे राजीव नंदन सिंह, रविंदर सिंह ,अनीता सिंह, पंकज दत्ता, विजय तिवारी, नित्यानंद सिन्हा, जीतू सिंह, कैलाश सिंह, डॉ राजीव कुमार, सोनू कुमार आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा । कार्यक्रम का समन्वय और संयोजन, संयोजक , डिविजनल वार्डन और स्वर्गीय यशवंत सिंह के बड़े भाई बलवंत के नेतृत्व में किया गया ।

Related Articles

Back to top button