FeaturedJamshedpurJharkhand

सामाजिक संस्था अंत्योदय रियरिंग द रेयर ने उपयोग होने वाले वस्तु का किया वितरण

जमशेदपुर। सामाजिक संस्था अंत्योदय “रियरिंग द रेयर” ने अपने अंत्योदय के मिशन को आगे बढ़ाते हुए सबर बस्ती डेमकाडीह में ग्रामीणों के बीच दैनंदिन में उपयोग होने वाली वस्तुओं का वितरण किया तथा बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्रियों का भी वितरण किया..इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री आशुतोष सिन्हा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री इंद्र देव प्रसाद जी , अध्यक्ष झारखंड कुम्हार कल्याण संघ, को अंगवस्त्र देकर और संस्था की सदस्या प्रियंका सोनी ने भगवद गीता देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री इंद्रदेव प्रसाद जी ने अपने उदबोधन में शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन्ही बच्चों में से कल कोई विद्वान निकलेगा,कोई श्रेष्ठ क्रिकेटर निकलेगा, कोई बड़ा फुटबॉलर निकलेगा। संस्था के संस्थापक आशुतोष सिन्हा जी ने मातृशक्तियों को समाज के मुख्यधारा में आने हेतु प्रोत्साहित किया। संस्था के सदस्य हरिओम जी ने बच्चों के बीच खेलकूद का भी आयोजन करवाया।
संस्था ने अपने एक अनूठे पहल में बच्चों में सामाजिक सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए पांच वर्षीय बालक युवराज मुंडा से भी ग्रामीणों के बीच सामग्री वितरण करवाया।

Related Articles

Back to top button