FeaturedJamshedpur

नागरिक सुविधा मंच ने जुबली पार्क गेट खोलने को लेकर की मंत्री सांसद और विधायक से भेंट सौपा ज्ञापन।


जमशेदपुर;नागरिक सुविधा मंच झारखंड के संयोजक शशि कुमार मिश्र के नेतृत्व में आज संयोजक मंडली जुबली पार्क गेट खोलने के संदर्भ में भारत सरकार के जनजाति माननीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मिलकर एवं माननीय सांसद जमशेदपुर विद्युत महतो से मिलकर पूर्वी विधानसभा के जनप्रतिनिधि सरयू राय से मिलकर विस्तृत जानकारी एवं ज्ञापन दिया गया
जिसमें यह बताने का कार्य हुआ कि किस प्रकार शेड्यूल 3 की जमीन को बदल कर 80 वर्ष से आवागमन के साधन जुबली पार्क गेट को बंद कर देने से जमशेदपुर की जनता को सोनारी कदमा सहित सभी त्राहिमाम में खड़े है*

2 बर्ष से जमशेदपुर जुबली पार्क गेट बंद है लेकिन दुखद है कि ना तो किसी प्रकार का नोटिफिकेशन आज तक जारी हुआ है

आज जमशेदपुर की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है और जमशेदपुर की ट्रैफिक बिल्कुल ही अनियंत्रित हो चुकी है *कब किसकी मौत हो जाए कब कौन दफन हो जाए यह समझ के बाहर है

स्टेट माल रोड इतनी बड़ी आबादी के घनत्व को नहीं संभाल सकता आए दिन जाम के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है आज इसका असर जमशेदपुर के आवागमन एवं ट्रैफिक पर हो रहा है

इसलिए हम आपसे अपील करते हैं कि हमें जो पहले की व्यवस्था कायम थी उसे पुनः लागू करने में हम सबों की मदद करें हम सब आपके आभारी रहेंगे

आप सभी जमशेदपुर के प्रसिद्ध नागरिक हैं इस मामले में आप हर्षित करें और जो सड़क बंद है उसे खुलवाने में मदद करें जुबली पार्क गेट को बंद किए जाने का ना तो सरकार नोटिफिकेशन निकाली और ना ही इसको के अधिकारियों ने कहा किस कारण से बंद किया गया है?

जिला प्रशासन किंकर्तव्यविमूढ़ में खड़ा है प्रत्येक व्यक्ति को मौलिक अधिकार लेने का कानून अधिकार है

मुझे पूर्ण विश्वास है आप सभी जनप्रतिनिधि हैं जमशेदपुर की जनता के दर्द को समझते हैं हमारी आगृह को आगे बढ़ाएं और साथ ही समर्थन करें हम लगातार नागरिक सुविधा मंच लोकतांत्रिक ढंग से गांधीवादी तरीके से आंदोलनरत है जिसके लिए हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं हमें आपकी मदद की आवश्यकता है

Related Articles

Back to top button