FeaturedJamshedpur

घोड़ाबांधा जल आपूर्ति योजना अंतर्गत नए उपभोक्ताओं को जल कनेक्शन देने एवं प्रकाशनगर में जल समस्याओं के समाधान हेतु घोड़ाबांधा मंडल द्वारा “पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, आदित्यपुर” एवम “सांसद प्रतिनिधि” को ज्ञापन सौंपा गया।

जमशेदपुर। घोड़ाबांधा जलापूर्ति योजना अंतर्गत पेयजल की आपूर्ति से अभी भी कुछ घर वंचित हैं। जिसके कारण यहां पर लगातार पेयजल की समस्या बनी हुई है। पैसे की अभाव के कारण जो लोग पहले कनेक्शन नहीं ले पाए थे या जो लोग नए मकान का निर्माण किए हैं उन्हें जुस्को के द्वारा विगत 3 वर्षों से नया कनेक्शन देना बंद कर दिया गया, जिससे आम जनों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। एवं प्रकाश नगर में वर्षों से जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं होने के कारण आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर घोड़ाबांधा मंडल द्वारा काफी समय से प्रयास किया जा रहा है पर यहां पर अभी तक जलापूर्ति समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
इन समस्याओं के निदान हेतु पूर्व पार्षद गणेश सोलंकी जी की मौजूदगी में घोड़ाबांधा मंडल अध्यक्ष दीपक पाल जी की अध्यक्षता में “पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, आदित्यपुर” “अधीक्षण अभियंता श्री शशि कांत सोरेन” एवम “स्कोटिप इंजिनियर अभय टोप्पो” और “सांसद प्रतिनिधि श्री संजीव कुमार जी” को ज्ञापन दिया गया इनके द्वारा जल्द से जल्द समस्याओं का निदान हेतु कदम उठाए जाने का आस्वासन दिया गया।
यहां मुख्य रूप से पूर्व पार्षद गणेश सोलंकी जी, भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र राय , घोड़ाबांधा मंडल अध्यक्ष दीपक पाल , मंडल महामंत्री विकाश सहाय एवम नीरज शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष हरदीप सिंह भाजयुमो युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय गोराई और भाजयुमो महामंत्री रंजन कुमार एवं समाजसेवी लकी चरण महतो जी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button