FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सिंहभूम संसदीय सीट के लिए आज अधिसूचना जारी

25 अप्रैल तक किया जा सकेगा नामांकन और 13 मई को होगा मतदान

चाईबासा। सिंहभूम लोकसभा सीट पर निर्वाचन के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई।
अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित इस सीट पर 25 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकेगा। सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर दिन के 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 26 तारीख को की जाएगी एवं 29 अप्रैल दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन भी किया जाएगा।
कुलदीप चौधरी, ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नया जानकारी दी।
– उल्लेखनीय है सिंहभूम संसदीय क्षेत्र पर मतदान 13 मई को प्रातः 7 बजे से शाम के 5 बजे तक कराया जाएगा और मतगणना 4 जून को होगी। नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना तक के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button