FeaturedJamshedpurJharkhandNational

रिलायंस कंपनी के आउटलेट स्मार्ट बाजार में ग्राहकों से प्रिंट रेट से अधिक बिल काटने पर हुआ हंगामा

जमशेदपुर। मानगो नेशनल हाईवे 33 स्थित रिलायंस कंपनी के आउटलेट स्मार्ट बाजार मे ग्राहकों ने प्रिंट रेट से अधिक बल कटने पर जमकर हंगामा किया। वैसे यह हंगामा सामानो के टैग प्राइस से अधिक बिलिंग के कारण किया गया, साथ ही सामान पर गलत टैग लगाए जाने के बावजूद ग्राहक पर चोरी का आरोप भी लगाया गया जिसपर ग्राहक और ज्यादा भड़क गए। बताया जाता है कि एक ग्राहक ने यहाँ आलू कि खरीदी कि जबकि उक्त आम के पैकेट मे टैग आलू का लगा हुआ था और इसपर स्मार्ट बाजार के कर्मचारी ने ग्राहक को चोर कि उपाधि दे डाली और उसे बाजार मे ही बैठा कर रखा। वहीँ एक अन्य ग्राहक द्वारा साबुन के पैकेट कि खरीदी कि गई थी, जिस पर 102 रूपए का टैग लगा था, लेकिन बिलिंग के वक्त उसका मूल्य 145 रुपय जोड़ दिया गया। इस पर ग्राहक भड़क गए और वहां हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद भी स्मार्ट बाजार वाले पहले अपनी गलती कों मानने से इनकार करते रहे और तक़रीबन एक घंटे तक हंगामा यहाँ चला। इसके बाद पुलिस भी सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची और सभी कों समझा बुझाकार मामले कों शांत करवाया। जिसके बाद स्मार्ट बाजार के कर्मचारियों ने अपनी गलती स्वीकार कि और बिल कों सुधारा। वैसे ग्राहकों के अनुसार आम तौर पर जो ग्राहक बिल पर ठीक से ध्यान नहीं देते हैं स्मार्ट बाजार उन्हें ऐसे ही लुटते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button