सामाजिक संस्था संयोग के रक्तदान शिविर में 53 यूनिट रक्त संग्रह
जमशेदपुर। सामाजिक संस्था संयोग के संस्थापक संगीता शर्मा के नेतृत्व में समाजसेवी अशोक शर्मा के स्मृति में आज बिष्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। इस दौरान मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, रेड क्रॉस सोसाइटी के अर्जित सरकार, विश्वकर्मा समाज के महासचिव सुजीत शर्मा एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने सामाजिक संस्था संयोग के कार्यों को काफी सराहते हुए कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बच सकता है। जो कि सराहनीय कार्य है ।वही सामाजिक संस्था सयोग के संस्थापक संगीता शर्मा ने कहीं की हर वर्ष भी हमारे पति अशोक शर्मा की याद में आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष पर इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस रक्तदान शिविर में जिसे भी रक्त की जरूरत पड़ेगी हमारी संस्था वैसे लोगों को रक्त देकर उनको जीवन दान देने का कार्य करेगी। इस मौके पर कुल 53 रक्त संग्रह किए गए ।कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वकर्मा समाज एवं महिलाओं का काफी योगदान रहा है।