FeaturedJamshedpurJharkhand

पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर । बागबेडा, कीताडीह, धाधीडीह क्षेत्र के पंचायत प्रयतिनिधियो का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व मे पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो से आदित्यपुर स्थित कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौपकर बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अन्तर्गत राँ वाटर पार करने के लिए बागबेडा बडौदा घाट में ब्रीज निर्माण हेतू पीलर निर्माण का कार्य अविलंब शुरु करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक अभियंता से कहा बडौदा घाट मे ब्रीज निर्माण हेतू पीलर का काम अविलंब शुरू नही होने पर दो माह बाद वारिस शुरू हो जायेगा नदी में पानी भर जाने से पीलर निर्माण का कार्य पूर्ण नही हो सकेगा। पुनः जलापूर्ति योजना एक वर्ष तक लंबित रह जायेगा। बागबेडा कीताडीह धाधीडीह के लगभग 1.5 लाख लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे है। कार्यपालक अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल के बातो को गंभीरता पूर्वक सुना एंव एक सप्ताह के अंदर ब्रीज का पीलर निर्माण कार्य शुरू करने आश्वासन दिये। पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर पीलर निर्माण का कार्य शुरु नही होता है तो पंचायत प्रतिनिधिगण कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के समक्ष आमरण अनशण करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से मुखिया मायावती टुडू, धनमुनी मार्डो, जमुना हाँसदा, उमा मुण्डा, पूजा साहू, पंचायत समिति सदस्य सुनिल गुप्ता, कुमुद यादव, प्रमोद शाह, नीरज सिंह,भोला यादव,बीना लाल रजक ,धमेन्द्र यादव, धमेंद्र चौहान शामिल थे।

Related Articles

Back to top button