साकची बाजार होटल ब्लू डायमंड के पीछे सैरात की करोड़ों की जमीन और सार्वजनिक शौचालय पर हो रहा है खुलेआम अतिक्रमण
जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि सैरात की जमीन पर कब्जा करने वाले पर होगी कारवाई
जमशेदपुर। जिला उपायुक्त सूरज कुमार के आदेश पर एक तरफ नक्शा विचलन और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उदाहरण के तौर पर पिछले दिनों साकची जेल चौक स्थित बनमाली भवन के पांचवे फ्लोर पर नक्शा विचलन कर बनाए गए 13 पिलर को जेएनएसी के माध्यम से तोड़ दिया गया। इसके साथ ही सीतारामडेरा में अनिल कुमार के तीसरे तल्ले पर नक्शा विचलन में 6 पिलर तोड़ दिए गए। इसके साथ ही लगभग 70 लोगों को नक्शा विचलन में नोटिस दिया गया और लगभग एक दर्जन नक्शा विषय में भवन और फ्लैट को जेएनएसी द्वारा सील कर दिया गया।
वही दूसरी तरफ साकची बाजार ब्लू डायमंड होटल के पीछे करोड़ों रुपए मूल्य के जमीन पर खुलेआम अतिक्रमण हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि सार्वजनिक शौचालय पर भी कब्जा किया जा रहा है और उसके ऊपर निर्माण कार्य किया चल रहा है। यह अतिक्रमण कहीं और नहीं बल्कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय के नाक के नीचे हो रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा इसके तुरंत जांच करवा लेता हूं और इसके बाद अतिक्रमणकारी से खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब यहां एक बात और सामने आती है कि साकची बाजार में सैरात की जमीन पर अतिक्रमण कराने वालों में किन किन सरकारी पदाधिकारियों की मिलीभगत है।।क्या पुलिस वालो की इस अतिक्रमण की जानकारी नहीं है। यह भी जांच का विषय है। इस संबंध में टाटा स्टील लैंड मार्केट डिपार्टमेंट के एक वरीय पदाधिकारी से पूछे जाने पर बताया सैरात की जमीन जमशेदपुर अधिसूचित समिति के अधीन आता है।