FeaturedJamshedpurJharkhand
साकची बाजार में जीण माता परिवार ने बांटे फल और शरबत
जमशेदपुर: श्री जीण माता परिवार टाटानगर द्वारा निर्जला ग्यारस के अवसर पर साकची बाजार जलेबी लाइन में आम लोगों के बीच ठंडा शरबत, गुलकोज, फल आम केला, चांॅकलेट एवं आइसक्रीम का वितरण किया गया। मौके पर प्रमुख रूप से उमेश साह, महावीर मोदी, बजरंग लाल अग्रवाल, शंभु खन्ना, विनोद खन्ना, सुनील देबुका, कैलाश अग्रवाल, प्रमोद खन्ना, कमल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मनीष खन्ना, आशीष खन्ना, जगदीश खेमका, अनंत अग्रवाल, बिजय बागिया आदि मौजूद थे।