FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची दादी मंदिर में राणी सती दादी का सावन सिंधारा उत्सव का हुआ आयोजन, महिलाओं ने दादी को झुलाया झूला…

सावन की रुत है आजा माँ, हम झूला तुझे झुलाएँगे....

जमशेदपुर । सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्वारा संचालित साकची स्थित दादी मंदिर में श्री राणी सती दादी का सावन सिंधारा उत्सव आज मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन दादी सखी मंडल के द्वारा किया गया। सावन की धीमी फुहार, साथ में हरियाली की बहार, आओ हम सब साथ मिलकर दादी को झुलाए… सावन के इन गीतों के साथ मारवाड़ी महिलाओं ने सिंधारा उत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुरुवात गणेश वंदना के साथ हुई।
उपस्थित महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुति की एवं उपस्थित महिलाओं ने दादी का गीत गाया। मोके पर स्थानीय भजन गायक मोनू शर्मा ने प्रस्तुति दी।

ओ म्हारी दादी मां झूलो भगत झुलावा थाने आज….., खूब सज्यो दरबार मैया थाने आनो पड़सी…., तेरा किसने किया श्रृंगार बड़ा प्यारा लागे…., मोठी सेठानी म्हारो बेड़ो पार लगानो पड़सी…., समेत गजरा उत्सव एवं दादी की भजनों पर भक्त खूब नाचते गाते रहे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला समिति के शकुन अग्रवाल, उषा चौधरी, रेखा अग्रवाल, पुष्पा संघी, सुशीला अग्रवाल, उमा चेतानी, , रंजू अग्रवाल, सशि अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, किरण अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल,उषा चौधरी, संगीता चौधरी, ललता चौधरी, शिवित्री अग्रवाल आदि उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button