FeaturedJamshedpurJharkhand

बैंक ऑफ बड़ोदा के 116 वा वर्षगांठ पर कला मंदिर के संयोजन में कारू कृति कार्यशाला का उद्घाटन


जमशेदपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा के 116वीं वर्षगांठ के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर द्वारा आपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए चेतनसिका, बरकेला, चाईबासा में जमशेदपुर स्थित गैर सरकारी संस्थान ‘कलामंदिर’ के संयोजन में कारू कृति कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य गांव के लघु उद्यम के साथ आदिवासियों के लिए सतत रोजगार के उद्यम को स्थापित करना एवं प्रोत्साहित करना है। इस कार्यशाला के माध्यम से कारीगरों के लिए रोजगार उन्मुख प्रयासों, उपकरणों, शेड आदि का प्रायोजन पूर्ण रूप से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किया गया। इस प्रायोजन व्यवस्था में बैंक ऑफ बड़ौदा की बड़ाजमदा, चाईबासा, चाईबासा महुलसाई, चक्रधरपुर एवं जगन्नाथपुर शाखा का योगदान रहा। उद्घाटन सत्र में बैंक के अधिकारियों द्वारा स्थानीय कारीगरों के लिए वित्तीय साक्षरता का सत्र रखा गया जहां विचार विमर्श के माध्यम से बैंक के विभिन्न ऋण योजनाओं एवं व्यवस्थाओं का विवरण दिया गया। साथ ही ग्रामीणों के बीच बैंक साथियों के माध्यम से एक रोजगार की नई दिशा के रूप में बैंक से जुड़ने के अवसर का भी साझा किया गया।उक्त समारोह में बैंक ऑफ बड़ौदा जमशेदपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख श्री मनीष प्रकाश सिन्हा, जिला उद्योग केंद्र, EODB श्री अनिल कुमार, DLSA, सचिव श्री राजीव कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक श्री परमेश्वर पूर्ति, “कलामन्दिर” के संस्थापक श्री अमिताभ घोष जी विशेष रूप से उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button