FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सांसद विद्युत वरण महतो ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

जमशेदपुर। सांसद विद्युत वरण महतो ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। आज सर्वप्रथम उन्होंने जमशेदपुर महानगर के साकची स्थित जिला कार्यालय पर उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इसके पश्चात सांसद श्री महतो ने साकची स्थित पुराना कोर्ट के गोल चक्कर पर बाबा साहब के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज का हमारा संविधान बाबासाहेब अंबेडकर का देन है । उन्होंने शोषित दलित और वंचित समाज के उत्थान के लिए संविधान में ऐसे अनेक प्रावधान सुनिश्चित किए ताकि समाज में सामाजिक न्याय और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिले। इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया आज संपूर्ण समाज को बाबा साहब के बताए हुए मार्ग का अनुकरण करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने उनके प्रसिद्ध वाक्य को दोहराया कि – शिक्षित बनो -संगठित हो – संघर्ष करो। उसके पश्चात उन्होंने भुईयाडीह स्थित बाउरी बस्ती में जाकर बच्चों और महिलाओं के बीच में मिठाई का वितरण किया और उन्हें बताया कि आज बाबा साहब की जयंती है और इस जयंती को हमें उल्लास पूर्वक मनाना है। आज इस कार्यक्रम में उनके साथ मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, संजीव सिन्हा ,राजीव सिंह ,दीपू सिंह,अजीत कालिंदी ,प्रशांत पोद्दार ,संजय रजक, राकेश मुखी, सतीश मुखी, पंकज सिन्हा, प्रकाश करवा,दिलीप पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

Related Articles

Back to top button