सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर कीताडीह निवासी की लाखों रू विल का हुआ माफ
सांसद श्री महतो के प्रति परिवार वालों ने जताया आभार
जमशेदपुर। कीताडीह निवासी अनुपमा भट्टाचार्य तबियत बिगड़ ने से परिवार वालों ने उन्हें टी एम एच में दाखिल किया। ईलाज के दौरान टी एम एच में निधन हो गया था। परिवार के स्थिति दयनीय दशा के चलते मृतक के परिजन ईलाज का बकाया 1 लाख 40 हजार रु राशि भारी भरकम राशि भुगतान करने में असमर्थ थे। जिसके चलते टी एम एच प्रबंधन द्वारा परिजनों को पार्थिव शरीर सौंप नही रहा था।तत्पश्चात परिजनों ने भाजपा कार्यकर्ता ललन यादव के द्वारा परिजनों के साथ सांसद श्री विद्युत वरण महतो से मिले तथा दुखड़ जानकारी दी गई। सांसद श्री महतो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वयं टी एम एच जाकर अस्पताल प्रबंधन से मृत अनुपमा भट्टाचार्य बकाया राशि माफ करवाते हुए पार्थिव शरीर अपने स्वास्थ्य प्रतिनिधि नंद किशोर शर्मा एवं ललन यादव की उपस्थिति में परिजनों के सुपुर्द करवाये। श्री महतो ने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनायें जताया तथा परिजनों ने सांसद के प्रति आभार जताया ।