FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सांझी आवाज ने अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष का स्वागत किया

जमशेदपुर। सामाजिक सौहार्द के लिए काम करने वाली संस्था “सांझी आवाज” ने झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार ज्योति सिंह मठारू के शहर आगमन पर उनका स्वागत परिसदन में किया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सरदार सतबीर सिंह सोमू ने सिखों की सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक पहलुओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर बोल दिया और उन्होंने सुझाव दिया की बहुत सारी अल्पसंख्यक संस्थाएं काम कर रही हैं और उन्हें अभी तक प्रमाण पत्र विभाग की ओर से नहीं दिया गया है।
इस मौके पर टीनप्लेट खालसा स्कूल के पूर्व सचिव गुरदीप सिंह काके, वीर खालसा दल के अध्यक्ष रविंद्र सिंह रिंकू, टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह, पर्वतारोही एवं अभिनेता गुरशरण सिंह भामरा, खालसा क्लब के पूर्व सचिव परविंदर सिंह एवम विभिन्न गुरुद्वारा समितियां के पदधारी उपस्थित थे। शनिवार की रात को आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मठारू के साथ इन्होंने साकची गुरुद्वारा में आयोजित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश को समर्पित गुरु दरबार में हाजिरी भी भरी।

Related Articles

Back to top button