संगीता पाण्डेय रिपोर्टर गुवा/चाईबासा
सविता मेमोरियल स्कूल प्रबंधन ने 17 अक्टूबर को किरीबुरू स्थित स्कूल प्रांगण में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर दीपावली से पूर्व शहर के लगभग 40 गरीब बच्चों के बीच वस्त्र का वितरण किया।वस्त्र का वितरण कार्यक्रम मे बतौर अतिथि किरीबुरू मुखिया पार्वती किडो़, थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा, उप मुखिया सुमन मुंडू, रुबिना अली, अरीबा आनम और स्कूल के संस्थापक शिक्षक आलोक मुखर्जी ने किया।इस दौरान विद्यालय के प्रतिभावान बच्चों, अभिभावकों व अन्य को भी विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया। किरीबुरू मुखिया पार्वती किड़ो ने स्व. सविता मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह सभी तरह के सामाजिक कार्यों, खेल आदि में अव्वल थी।यहीं वजह था कि लोग उन्हें कैप्टन कहा करते थे। वह प्रतिभा की धनी थी।समाज को उनकी व्यापक आवश्यकता थी।लेकिन समय से पहले नियति ने उन्हें हम से छिन लिया।इस दौरान अनुराधा शर्मा, देवाश्री मुखर्जी, मालती हेम्ब्रम, सुरभी दास, सुशांती सिरका, रंजन दास, एसआई रंजीत महतो, भारतेन्दु सिंह आदि लोग उपस्थित थे।