सवर्ण रोज़गार ऐप का लोकार्पण अमेरिका में India USA Chamber Of Commerce के माध्यम से किया जायेगा : त्रिपाठी
जमशेदपुर। राष्ट्रीय सवर्ण महासंघ फाउंडेशन ! सवर्ण समाज का सामाजिक तना बना को मजबूत करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहल करने जा रहा हैं।एक विज्ञप्ति में सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डी डी त्रिपाठी ने बताया कि सवर्ण बच्चो के अभिभावक आज जिस समस्या से सबसे ज्यादा परेशान है उन समस्याओ के स्थाई निराकरण के लिए सवर्ण महासंघ फ़ाउंडेशन अब धीरे धीरे जमीनी स्तर पर तैयारी कर रहा है । सवर्ण महासंघ फ़ाउंडेशन एक-एक क़दम चलता हुआ पहले कल 20अक्टूबर को ””सवर्ण जोड़ो ऐप ,” का लोकार्पण समय 2:00 बजे अपरान्ह को प्रेस क्लब , लखनऊ में करेगा। साथ ही सवर्ण शिक्षा एप्प का लोकार्पण संगठन के स्थापना दिवस पर दिनांक 11/12/2022 को पिंक नगरी जयपुर में किया जाएगा जहां देश के कोने कोने से लोग जूटेंगे।उसके साथ ही साथ उसी दिन सवर्ण रोज़गार ऐप का लोकार्पण अमेरिका में India USA Chamber Of Commerce के माध्यम से ऑनलाइन किया जायेगा । त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा एवं रोजगार योजनाओं को साकाररूप देकर संगठन शिक्षा, आर्थिक सम्पन्नता एवं राजनीतिक भागीदारी से सवर्ण समाज के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा पहल करने जा रहा । त्रिपाठी ने बताया कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सवर्णों को संगठनहीन कर आजादी के बाद से जिस तरह से राजनीतिक अछूत बना दिया गया हैं, उसमे सवर्णों के हित की लड़ाई स्वयं ही लड़नी होगी ।संगठनहीन समाज की समस्याओं का समाधान कभी सम्भव नहीं हो सकता । ये बार बार देखने को मिल रहा हैं ।त्रिपाठी ने कहा की आज हर राजनीतिक दल में एससी /एसटी/ओबीसी और माइनॉरिटी मोर्चा के नाम पर प्रत्यक्ष सांगठनिक हिस्सेदारी सुनिश्चित हैं पर कोई भी दल सिर्फ शेष बचे देश की आबादी सवर्णों के लिए “सवर्ण मोर्चा ” का गठन सवर्णों को राजनीतिक घृणा का पात्र बताकर करने को तैयार नहीं है। त्रिपाठी ने कहा कि आज इस पहल के माध्यम से हम सवर्ण समाज की हितों की रक्षा की लड़ाई लड़ने हेतु प्रस्तुत है। इस सवर्ण जोड़ो ऐप का लोकार्पण कैप्टन श्री सन्तोष द्वेवेदी सेवानिवृत्त आईएएस के कर कमलों द्वारा प्रेस क्लब लखनऊ में संपन्न होगा। इस गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप का पूरी दुनिया में कही भी डाउनलोड किया जा सकता है ।इसी के साथ ही “सवर्ण “ शब्द विश्व पटल पर सदा के लिए पंजीकृत हो जायेगा । इस ऐप को स्व० श्री राजीव गोस्वामी सवर्ण योद्धा को समर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से राष्ट्रीय संस्थापक संरक्षक श्री गजेन्द्र मणि त्रिपाठी सह- संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ओम प्रकाश सिंह , सवर्ण आर्मी के प्रमुख सर्वेश पांडेय एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता यू एस राणा जी उपस्थित रहेंगे।