FeaturedJharkhand

टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के जवान झारसुगोड़ा में आयोजित ट्रेन दुर्घटना में हताहत यात्री यो की वचाव राहत कार्यो का अभ्यास ( माँक ड्रिल ) हेतू रवाना हुई

संगीता पाण्डेय/गुवा /चाईबासा
टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के जवान झारसुगोड़ा में आयोजित ट्रेन दुर्घटना में हताहत यात्री यो की वचाव राहत कार्यो का अभ्यास ( माँक ड्रिल ) हेतू रवाना हुई ।मालूम हो कि चक्रधरपुर मंडल के सुरक्षा संरक्षा विभाग द्वारा जीवंत ट्रेन दुर्घटना के पश्चात हताहत यात्रियों की वचाव कार्य के दौरान दी जाने वाली सुरक्षा संरक्षा , चिकित्सा व्यवस्था ,एंबुलेंस सेवा और वेलफेयर सर्विसेज सेवा जो दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों को मुहैया करती है उसकी जीवांत अभ्यास कराई जायेगी । उसके अन्तरगर्त टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के जवान आपदा की स्थिति में हताहत यात्रियों को दी जाने वाले विभिन्न सेवाओं का पूर्व अभ्यास करेगी । चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक के साथ मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित होगे । ट्रेन दुर्घटना में पांच हुटर बचने के साथ ही आपदा राहत कार्य मांक ड्रील आरंभ होगी । नेचुरल ट्रेन दुर्घटना में हताहत महिला पुरुष और बच्चे यात्रियों की डम्मी टाटानगर सिविल डिफेंस जवानों द्वारा तैयार की गई है । जिसे लेकर आज इतवारी ट्रेन में रवाना हुई । ट्रेन दुर्घटना का जीवांत अभ्यास 20 तारीख को झाड़सुगुड़ा स्टेशन क्षेत्र में आयोजीत होगी । सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ सिविल डिफेंस के जवान कल्याण कुमार साहू अनिल कुमार सिंह , टीएन पांडे ,गीता कुमारी ,सरस्वती मुर्मू , पार्वती मुर्मू ,शंकर प्रसाद , महादेव दास ,शिव शंकर प्रसाद ,अनामिका मंडल ,रेखा शर्मा , रीता कुमारी रवाना हुए ।

Related Articles

Back to top button