FeaturedJamshedpurJharkhand

सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय स्वागत योग्य : राजेश शुक्ल

जमशेदपुर । प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने आज सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS के लिए आरक्षण की व्यवस्था को बहुमत से वैध ठहराने के निर्णय का स्वागत किया है।

शुक्ल जो प्रदेश भाजपा विधि और कानून विभाग के प्रदेश संयोजक और प्रदेश भाजपा के कार्यसमिति सदस्य है ने कहा है कि यह ऐतिहासिक निर्णय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में गरीब कल्याण और सामाजिक समरसता के लिए लिया गया था जिस पर आज उनके निर्णय और समाज के सबका विकास , सबका साथ और सबका विश्वास के प्रति संवैधानिक मुहर लगी है।

शुक्ल ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार की गरीबोन्मुखी नीतियों के कारण आज समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुच रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय मंत्र को हर स्तर पर चरितार्थ कराया है।

Related Articles

Back to top button