FeaturedJamshedpur
		
	
	
सरायकेला वीरांगना ने आदित्यपुर में जरूररत बच्चों में पटाखे, दीया और मिठाईयां बांटी

जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन की सरायकेला जिला ईकाई के द्वारा न्यू हाउसिंग कॉलोनी में दीपावाली के पावन अवसर पर लेकर जरूरतमंद बच्चों में पटाखे,  दीया बत्ती और मिठाईयां बांटी गईl
 इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित वीरांगना की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह उपस्थित थीl आयोजन का नेतृत्व  वीरांगना आदित्यपुर मंडल ईकाई की पदाधिकारी रिद्धि सिंह ने किया। आयोजन में श्रीमती भारती सिंह के  वीरांगना की पदाधिकारी सीमा सिंह, अर्चना सिंह, रूबी सिंह, अंजलि सिंह, सुनीता सिंह और राखी सिंह  आदि उपस्थित थी।
				









