FeaturedJamshedpur

सरहुल महापर्व पर सोनारी में मिला शोभा यात्रा

जमशेदपुर। सरहूल पर्व के अवसर पर आदिवासी मुंडा समाज के दारा सरहूल सोभा यात्रा सोनारी खुटाडीह से राम मंदिर चौक होते हुए एरोड्रम गोलचकर तक निकाला गया जिस्मे मुख्य रूप से शामिल हुए झामुमो नेता बाबू माझी , झामुमो जमशेदपुर पुर्व नगर सचिव गोपाल महतो , राजेश महतो , रौकी सिंह सरदार , चंदन महतो , मैनो मुंडा, दिनेश मुंडा, विनोद उमंग, कृष्ण मुंडा , उनके साथ-साथ काफी संख्या मे आदिवासी मुंडा समाज के महिलाऐ शामिल थे । झामुमो नेता गोपाल महतो ने कहा
सरहुल का शाब्दिक अर्थ है ‘साल की पूजा’, सरहुल त्योहार धरती माता को समर्पित है – इस त्योहार के दौरान प्रकृति की पूजा की जाती है। सरहुल कई दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें मुख्य पारंपरिक नृत्य सरहुल नृत्य किया जाता है।

Related Articles

Back to top button