FeaturedJamshedpurJharkhandNational

खाटू मंदिर के शिखर पर बिराजमान सूरजगढ़ के निशान का भक्त का सकेंगें स्पर्श

सोनारी में 21 दिसंबर को सजेगा खाटू वाले का दरबार

जमशेदपुर। श्री श्याम सेवा संघ सोनारी द्वारा आयोजित होने वाला 22वां भव्य श्री श्याम वार्षिक महोत्सव आगामी 21 दिसंबर 2023 गुरूवार को सोनारी जूनियर कारमेल स्कूल के पीछे मैदान में होगा। जिसकी तैयारिया जोर-शोर से चल रही हैं। इस संबंध में राजस्थानी महिला सत्संग भवन मे संस्था के अध्यक्ष अशोक दीवान की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बताया की इस वर्ष भजनो की अमृत वर्षा हेतु राजस्थानी धमालो के लिए प्रसिद्ध कोलकाता के भजन गायक विवेक शर्मा (जीतू) एवं प्रयागराज से रोमा निषाद को आमंत्रित किया गया है। साथ ही स्थानीय भजन गायक महाबीर अग्रवाल भी मंच संचालन करते हुए अपनी हाजिरी बाबा के दरबार में लगायेंगें। इसके अलावा दोपहर 12.30 से एक विशाल शोभा यात्रा सोनारी राम मंदिर से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गाे से गुजरती हुई आयोजन स्थल तक जायेगी। अशोक ने आगे बताया कि शोभा यात्रा मे इस वर्ष खाटू मंदिर के शिखर पर बिराजमान रहने वाले बाबा के अत्यंत प्यारे राजस्थान के सूरजगढ़ के निशान का भक्त दर्शन एवं स्पर्श कर पायेंगे। साथ ही मनमोहक झांकी, बैंड बाजा, 351 निशान, बैनर, भजनो की अमृत वर्षा इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। इस शोभा यात्रा के लिए मुख्य मार्गाे मे कई तोरण द्वार भक्तो के द्वारा लगाए जायेंगे। इस बैठक मे मुख्य रूप से पंकज अग्रवाल, रुपेश जैन, गौतम अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संदीप मित्तल, अरविन्द अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, अजय मित्तल, समीर दीवान, राजेश टोड़ी, जीतेन्द्र साबु, विकेश दीवान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button