FeaturedJamshedpur

सरसगोड़ा गांव में बाई नहर में छोड़े गए पानी से 100 बीघा धान का फसल बर्बाद

जमशेदपुर। बहरागोड़ा प्रखण्ड के गोपालपुर पंचायत के सारसाबेड़ा बरसोल गांव मे बाईं नहर मे छोड़े गए पानी खेती हर जमीन पर कैनाल शेष अवशिष्ट पानी द्वारा प्राय सौ विघा धान का खेती हर साल की तरह बर्बाद हुआ है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने विधायक समीर मोहंती को दिया, जिसके बाद विधायक ने विभागीय पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात कर उक्त स्थल का निरक्षण कर जल निकासी के लिए एक टीम को भेजने का आदेश दिया आज विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक शर्मा , सहायक अभियंता निसार अहमद, कनिय अभियंता रामजी सिंह,सिमल किस्कु ने पार्टी के वरिष्ठ नेता रासबिहारी साव, युवा नेता शुभोदीप दास, विधायक के निजी सचिव विशाल बारीक, लालमोहन मुर्मु, जीतेंद्र ओझा यदुपति राणा, सुमित माईति, जूना सोम आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button