ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

सरना कल्ब चिमीसाई फुटबाल प्रतियोगिता में चोया की टीम बनी विजेता

चाईबासा : तांतनगर प्रखंड के सरना कल्ब चिमीसाई (कौवासाई) की ओर से आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिमसें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक प्रतिनिधि सुनिल सिरका शामिल हुए। इस दौरान सिरका ने कहा कि फुटबाल ऐसा खेल है जिसे गांव-गांव में युवा बड़े शौक से खेलते हैं। युवा शौक को अपना कैरियर बनायें। झारखंड सरकार खेलकूद के लिए बहुत योजना लेकर आयी है। जिससे युवाओं को जिला से लेकर राज्य और राष्ट्रीय का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है। फुटबाल खेल कम संसाधन में बेहतर मौका प्रदान करना है। जबकि दूसरे खेल के लिए संसाधन में ही बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है। अपने खेल में लक्ष्य लेकर चलें। नशापान से दूर रहे, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। इस दौरान फाइनल मुकाबला बच्चा टीम चोया और अमीर एण्ड अमीर के बीच खेला गया। जिसमें बच्चा टीम चोया ने दो गोल से फाइनल मुकाबला जीतने में सफल रहा। विजेता बच्चा टीम चोया को 20 हजार के साथ ट्राफी व उप विजेता अमीर एण्ड अमीर को 15 हजार के साथ ट्राफी प्रदान की गई। तृतीय स्थान छोटा जयपुर को 10 हजार, चौथा स्थान सन्नी मामा एफसी को 6 हजार नगद राशि दी गई। बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार सिदिऊ बानरा को दिया गया। वहीं बेस्ट गोलकिपर बदाम सवैंया को दी गई। जबकि मैन आफ द सिरिज का पुरस्कार महेन्द्र बुडीउली को प्रदान किया गया। इस मौके पर बीर सिंह तामसोय, मानु दास, धीरेन्द्र सिरका, मंगल सिंह सिरका, सुसाना चाम्पिया, सत्यनारायण सिरका, बोना सिरका, महेश सिरका, मथुरा चाम्पिया, सुरसिंह सिरका घनश्याम सिरका सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button