FeaturedJamshedpurJharkhand

सरकार की मंशा साफ नही जल्दबाजी में ले रही फैसले : अप्पू तिवारी

जमशेदपुर: गुरुवार को आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य सरकार की मंशा साफ नहीं है और जल्दबाजी में कोई भी फैसले ले पीठ थपथपा रही है। अपराध चरम पर है नशा का व्यपार कर रही है। सरकार और विधायक बन बैठे है ठीकेदार जबकि शराब दुकान में काम करने वाले मजदूरों को नही मिल रहा वेतन पूरे कोल्हान के प्रशासनिक अधिकारी नशे के कारोबार पर लगाम लगाने का पुरजोर कोशिश कर रही है। आजसू इसका स्वागत करती है लेकिन ये कारोबार अब रोजगार बन पड़ा है और इसके लिये सीधे तौर पर इस रोजगार को बढ़ावा देने का कार्य झारखण्ड सरकार ने किया है। अप्पू तिवारी ने सवाल करते हुए कहा कि कैसे लगेगी लगाम और कैसे लगाएगी जिला प्रशासन इस पर लगाम जब स्वयम करेगी सरकार व्यपार शराब के ठिका मुख्यमंत्री तो पान मसाले का ठिका स्वास्थ्य मंन्त्री ने ले रखा है, इसलिये राज्य में दोहरी नीति नही चलेगी एक तरफ जनता का वाहवाही लूटने के लिये प्रशासन को रोकने का कार्य करते है और दूसरी तरफ बढ़ावा देने के लिये ठेके दिए जाने लगे है ,जबकि आजसू पार्टी लंबे समय से शराब बंदी की मांग को लेकर आन्दोलन करते आ रही है और आगे भी इस आन्दोलन को और तेज और धारदार करने का निर्णय लिया है जो आगामी दिनों में जनता के साथ जनहित पर आन्दोलन करने का कार्य करेगी।

Related Articles

Back to top button