सरकार आपके द्वार चाकुलिया
चाकुलिया। प्रखण्ड अन्तर्गत सरडीहा ग्राम पंचायत में आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विषिष्ठ अतिथि के रूप में प्रमुख, उप प्रमुख, बीस सूत्री अध्यक्ष, चाकुलिया उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में अलग- अलग विभागवार स्टॉल लगाया गया था।
जिसमें मुख्यमंत्री फुलो-झानो योजना के तहत 04 महिलाओं को लाभ दिया गया। आपूर्ति विभाग की ओर से 1056 लोगों को धोति- साड़ी वितरण किया गया एवं 01 लोगों को नया कार्ड वितरण किया गया। साथ हीं 10 कम्बल , 24 मछरदानी का वितरण किया गया। साथ हीं समाजिक सुरक्षा के तहत 17 लोगों को पेंषन स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। साथ हीं षिविर में पषुपालन विभाग की ओर से 17 किसानों को पषु हेतु दवा उपलब्ध कराया गया एवं 10 किसानों ने मुख्यमंत्री पषुधन के तहत आवेदन दिया। कृषि विभाग के स्टॉल में 15 कृषकों ने के0सी0सी0 हेतु आवेदन किया एवं बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत ब्लॉक चेन के माध्यम से 41 लोगों ने अपना रजिस्टेªषन कराया। सहकारिता विभाग में धान अधिप्राप्ति हेतु 65 लोगों ने रजिस्ट्रेषन कराया। बाल विकास परियोजना की ओर से सावित्री वाई फुले किषोरी समृद्धि योजना के तहत 64 आवेदन प्राप्त किया गया। पेयजला एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 01 नया चापाकल एवं 04 चापाकल मरम्मति हेतु आवेदन प्राप्त हुआ। मनरेगा के तहत 15 नया जॉब कार्ड एवं 30 नवनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुआ। स्वास्थ विभाग की ओर से 12 लोगों को कोविड-19 वुस्टर डॉज लगाया गया। आयुष्मान भारत में 07 लोगों ने अपना रजिस्टेªषन कराया। श्रम विभाग की ओर से 07 श्रम कार्ड बनाया गया। षिविर में चाकुलिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री देव लाल उरॉव एवं अंचलाधिकारी श्रीमति जयवन्ती देवगम के साथ सभी विभागों के पदाधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे.