FeaturedJamshedpurJharkhand

राजगीर गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन निकाला गया, शामिल हुए सरदार शैलेंद्र सिंह

जमशेदपुर। बिहार सरकार के सौजन्य से आज श्री गुरु नानक देव जी के चरण छोड़ राजगीर गुरुद्वारा साहब से श्री गुरु नानक देव जी को समर्पित तख्त श्री हरमंदिर साहिब के पांचों सिंह साहिबान जत्थेदार भाई बलदेव सिंह भाई सुखदेव सिंह भाई दिलीप सिंह भाई गुरदयाल सिंह भाई परशुराम सिंह जी की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन निकला जो राजगारी मुख्य सड़कों से होता हुआ 3:00 वापिस गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर समाप्त हुआ इस विशेष मौके पर देश से हजारों श्रद्धालुओं ने एवं खासतौर से विदेश से आए हुए संत बाबा महेंद्र सिंह की अगुवाई में 300 श्रद्धालुओं ने भाग लिया इस मौके पर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह मांगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह तीन पोलेट गुरुद्वारा के महासचिव सुरजीत सिंह खुशीपुर कोयला डूंगरी की गुरुद्वारा के सीनियर मीत प्रधान कुलदीप सिंह एवं सरबजीत सिंह ग्रेवाल ने भी भाग लिया इस मौके पर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने इन्हें स्वरूपा भेंट कर सम्मानित किया एवं देश विदेश से आए हुए सभी लोगों को आभार व्यक्त किया एवं बताया कि बिहार सरकार के सौजन्य से से शीतल कुंज में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कल 11:00 बजे करेंगे आज के इस भव्य नगर कीर्तन में पटना साहिब के वरीय उपाध्यक्ष जगजीत सिंह सोही गोविंद सिंह लोगोंवाल लखविंदर सिंह महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों गुरविंदर सिंह एवं सरकार के कई पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

Related Articles

Back to top button