FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सरकारी बैंक का फर्जी लिंक के जरिए लोगो के मेहनत की कमाई लूटने वाले तीन अपराधियों को गिरिडीह साइबर पुलिस ने दबोचा, किए कई खुलासे

गिरिडीह
गिरिडीह साइबर पुलिस के रडार पर सबसे अधिक साइबर अपराधी ही है। क्योंकि गुप्त सूचना पर साइबर पुलिस ने गिरिडीह समेत दो जिला से तीन अपराधियों को दबोचा। जिसमे गिरिडीह के तारातांड के बोरोतांड गांव निवासी अर्जुन मंडल, अहिल्यापुर थाना इलाके के लखनपुर गांव निवासी सुभाष मंडल के साथ धनबाद के संथालडीह गांव निवासी राजेश मंडल शामिल है। तीनो की गिरफ्तारी के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर एसपी दीपक कुमार शर्मा और डीएसपी संदीप सुमन ने बताया की गिरफ्तार तीनो अपराधियों के पास से 9 मोबाइल फोन और 18 सीम कार्ड भी जब्त किया गया है। पूछताछ और जब्त मोबाइल को खंगालने के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली की तीनो अपराधी सरकार के बैंक एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर रखे हुए थे, जिसका इस्तेमाल तीनो तभी किया करते। जब दूसरे लिंक की ये जांच कर लेते की बैंक के खाताधारक ने किसी और को जो लिंक भेजा है वो क्या और कैसा है। इसके लिए तीनो अपराधी यूजर आईडी और उसके पासवर्ड के साथ ओटीपी का इस्तेमाल कर बैंक खाता धारकों के लिंक को देखते, इसके बाद वैसे लोगो को तीनो खुद के बनाए एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर भेजते। और उनके बैंक खाता से पैसे उड़ा लिया करते, इस तकनीक में इन अपराधियों को अधिक मेहनत भी नही लगता। और बैंक खाता धारकों के के खाते में रखे मेहनत की कमाई को उड़ा लिया करते। फिलहाल तीनों को साइबर पुलिस ने तो जेल भेज दिया है। लेकिन तीनो के पास से जब्त मोबाइल और सीम कार्ड को अब भी खंगाला जा रहा है। इधर एसपी ने बताया की साइबर पुलिस को हाल के दिनो मे काफी सफलता मिली है। क्योंकि पिछले कुछ महीनों में अपराधियों के पास से लाखो रुपए नगद के साथ 96 सीम कार्ड और कई मोबाइल जब्त किए गए है। लेकिन गिरिडीह साइबर पुलिस चुप नही बैठने वाली, और लोगो के मेहनत की कमाई को लूटने वाले अपराधियों को जेल जाना तय है। इधर प्रेसवार्ता में साइबर इंसेक्टर अजय कुमार भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button