FeaturedJamshedpurJharkhand

सभी प्रखडों एवं शहरी क्षेत्र में एक बार फिर से लगेगा दिव्यांगता शिविर, उपायुक्त ने जारी किए आदेश विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम करेगी दिव्यांगों की जांच, जारी होगा प्रमाण पत्र

20 अप्रैल से 22 मई तक आयोजित होगा शिविर, पेंशन स्वीकृति व पेंशन संबंधी अन्य समस्याओं का भी होगा निराकरण

जमशेदपुर । उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार सभी प्रखण्ड एवं शहरी क्षेत्र में दिव्यांगता शिविर का आयोजन एक बार फिर से किया जाएगा। 20 अप्रैल से 22 मई तक पूर्वाह्न 10:30 से अपराह्न 04 बजे तक आयोजित होने जा रहे इस शिविर में दिव्यांगता जांच के अलावा योग्य लाभुकों का शत् प्रतिशत पेंशन स्वीकृति (मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना एवं HIV / AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन), स्वीकृत पेंशनधारियों का जिन्हें किसी कारणवश पेंशन भुगतान नहीं हो पा रहा है, का त्रुटि निराकरण से संबंधित आवेदनों का जांचोपरान्त नियमानुसार निष्पादन भी शिविर में किया जायेगा। स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना से आच्छादित करने हेतु पेंशन फॉर्म भी शिविर में भरा जायेगा।

शिविर में निम्नांकित विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी प्रतिनियुक्ति-

हड्डी रोग विशेषज्ञ, ई0एन0टी0 रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, ऑडियोलॉजिस्ट, क्लीनिकल साईक्लोजिस्ट

उपायुक्त द्वारा दिव्यांगता शिविर के सफल आयोजन हेतु सिविल सर्जन एवं अधीक्षक, एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को प्रस्तावित दिव्यांगता शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का निदेश दिया गया है।

दिव्यांगता शिविर की तिथि एवं स्थान निम्नवत है-

1. 20.04.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पटमदा
2. 21.04.2023- लोहिया भवन, बागबेड़ा
3. 24.04.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोटका
4. 26.04.2023- मानगो नगर निगम, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र
5. 28.04.2023- अनुमण्डल स्वास्थ्य केन्द्र, घाटशिला
6. 29.04.2023- सामुदायिक भवन, धातकीडीह
7. 02.05.2023- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बोड़ाम
8. 03.05.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जुगसलाई
9. 04.05.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुसाबनी
10. 08.05.2023- शहरी स्वास्थ्य केन्द्र भवन, बिरसानगर
11. 09.05.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, डुमरिया
12. 10.05.2023- सोनारी कागल नगर, सामुदायिक भवन
13. 11.05.2023- पंचायत भवन, सिंहपुरा (गुड़ाबान्दा प्रखण्ड)
14. 13.05.2023- सामुदायिक भवन, पारडीह
15. 15.05.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बहरागोड़ा
16. 17.05.2023- शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, भालुबासा
17. 18.05.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चाकुलिया
18. 20.05.2023- शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, राम जनम नगर, कदमा।

Related Articles

Back to top button