सन1984 के सिख नरसंहार में शहीद सिखो को अरदास कर श्रद्दांजलि दी गई।
नेहा तिवारी
प्रयागराज।सिख सेवा संगम उत्तर प्रदेश पीडित परिवारो की आर्थिक हालात बेहतर करने के लिए रोजगार मुहैया कराएगी
सिख सेवा संगम उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी व कार्त्रकर्ताओ ने प्रयागराज के गुरूव्दारा पक्की संगत में महंत ज्ञान सिंह की अगवाई मे अरदास कर सन 1984 के सिख नरसंहार में शहीद सिखो को श्रध्दांजंली दी गई।
प्रदेश अध्यक्ष सरदार हरिदर पाल सिंह लाली ने कहा की 31 अक्टूबर पूरी रात दिल्ली में चारो ओर केवल चीख पुकार सुनाई देती रही देशभर मे 4 दिनो तक कत्लेआम होता रहा लोगों को यह भी नही पता चला कि आखिर उनका क्या कसूर था उनका पूरा परिवार तबाह हो गया सियासत ने इंसानियत की हत्या करवा दी देशभर के कई सिख परिवार बेघर होगे, बच्चे अनाथ होगे, बहने विधवा हो गई।
वरिष्ठा उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 1984 दंगा पीडित परिवारो को चिन्हित कर बेघर हुए परिवार को विशेष अभियान चलाकर आवास देने का कार्य करे जिससे दंगा पीडित परिवार दर दर की ठोकरें खाने व कारएदारी से मुक्त हो सके।
प्रदेश अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह बग्गा ने कहा कि शीध्र सिख सेवा संगम उत्तर प्रदेश विशेष कर प्रयागराज मे पीडित परिवारो की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए रोजगार मुहैया करायगी।