FeaturedJamshedpurJharkhand

सनातन धर्म पर शिक्षा देना बाबर जैसे लोगो के औकात में नही :- सनातन उत्सव समिति


जमशेदपुर;सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मन्दिर का निर्माण रात के अंधेरे में नही बल्कि दिन के उजाले में होता है और सनातन धर्म की शिक्षा बाबर जैसे लोग देंगे ये कतई बर्दाश्त नही ,बताते चले कि उक्त स्थल पर मन्दिर पूर्व से स्थापित था लेकिन टाटा घराने के कुछ चुनिंदे पदाधिकारी जो मुस्लिम लीग के अवैध प्रचारक बने हुए है के द्वारा तोड़ी गई थी ,जिसे पुनः निर्मित किया गया है।इस विषय पर बाबर जैसे लोग सवाल खड़े करे जिनकी नियत और नियति है देश के विभाजन करना जिनका सोच है मुल्क में अशांति फैलाना जिन्हें शहर की प्रशासनिक अधिकारी भी भली भांति जानते है जो स्वयम सत्ता के गोद मे बैठ राजनीतिक विरासत के उस पायदान पर खड़े होना जहा से मुस्लिम समुदाय में चन्दा उगाही कियाया जा सके और ऐसे सोच वाले लोग दुसरे समुदाय विशेष ओर उंगली उठाते है अपने बयान में बदलाव लाये बाबर अन्यथा माकूल जबाब सनातन उत्सव समिति देना जानती है

Related Articles

Back to top button