FeaturedJamshedpur

झामुमो नेता गोपाल महतो ने डोबो पुल से सोनारी की और जाने मे हो रही परेशानी को लेकर डीसी को सौंपा मांग पत्र

जमशेदपुर। झामुमो नेता गोपाल महतो ने कहा कि सोनारी एवं डोबो को जोड़ने बाला पुल मे, डोबो की और से आने के क्रम मे सोनारी – कदमा की और जाने के लिए करीव 3किलोमीटर ज्यादा रास्ता तय करना पर रहा है ज़िससे आम जनमानष को बहुत कठिनाइयाँ हो रही है, डोबो एक ग्रामीण छेत्र होने के बजह से डोबो मे मेडिकल की सुबिधा की कमी है, ज़िस बजह से वहाँ की जनता को सोनारी – कदमा के मेडिकल सुविधा पर निर्भर रहना परता है, डोबो पुल मे अतिरिक्त करीव 3किलोमीटर घूमने के कारण जो समय की बर्बादी हो रही है जिसकी वजह से कोई जान – माल की हानि ना हो इस वजह से आपसे निवेदन है की केबल दो पहिया वाहन , तीन पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन के लिए पुल के समीप ही एक छोटा से गोल चक्कर बनाने की पहल की जाये, हमने यहाँ के जनता एवं समजसेवीओ के साथ मिल कर जगह का सर्वे कऱ के देखा की उस जगह प्रयाप्त जगह है छोटी वाहनों के घूमने के लिए,
इस कार्यक्रम मे मुख्यरप से अंकित सिंह, राजेश महतो, मनिल महतो,प्रदीप सिंह,रोहित लोहरा, सूरज सिंह, रॉकी सिंह सरदार, पिंटू रजक, परमजीत सिंह, कृपाल सिंह,इंदरपाल सिंह,बलजीत सिंह, बबलू,सतनाम सिंह, विशु,विष्णू महतो, संतुनू धीबर,ऋषि,वरुण बागती आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button