FeaturedGOVERMENTJamshedpurJharkhand

सनातन उत्सव समिति ने नरेंद्र मोदी जी का धूम धाम से मनाई जनमोत्सव

जमशेदपुर; शनिवार को गोलमुरी हनुमान मंदिर में संध्या 7 बजे सनातन उत्सव समिति द्वारा देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के जन्मोत्सव मनाई गई, उक्त अवसर पर मन्दिर परिसर में प्रधानमंत्री के दीर्घायु और स्वस्थ्य रहने के लिये विशेष पूजा अर्चना की गई, उसके बाद प्रधानमंत्री जी के तश्वीर पर आरती दिखाई गई और सनातनी विधि विधान से लड्डू ,खीर, और खिचड़ी वितरण किया गया साथ ही उनके जन्मदिन पर पटाखे भी फोड़े गए ।
जन्मोत्सव कार्यक्रम में सनातन उत्सव समिति के राहुल दुर्गे ने बताया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री ने देश को एक शशक्त और मजबूत शासक के रूप में पहचान दिलाई है, और जिस तरह से हिन्दू और हिंदुतब को एकत्रित करने का कार्य किया साथ ही सनातनी व्यवस्था को दुरुस्त किया है निश्चित ही ऐसा प्रधानमंत्री इस देश के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री के रूप में विख्यात है इनके सनातनी प्रेम को सनातन उत्सव समिति सदैव नमन करती है और इनके दीर्घायु और स्वास्थ्य लाभ की कामाना करती है ताकि आने वाले भविष्य में सनातन धर्म और अखण्ड भारत की परिकल्पना को पूर्ण कर सके ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक चिन्टू सिंह, अप्पू तिवारी, ललित राव, उमाशंकर सिंह,अभय सिंह, मनीष सिंह, अमृत सिंह, ल्लक्की सिंह, चुनमुन सिंह,सन्नी सिंह, कुलदीप सिंह, दीपक शुक्ला,छोटू पण्डित,बीरेंद्र बिरेंन, मनीष कुमार प्रसाद, जीत मुखी, बिक्की मुखी, सौरभ राम,बिरेंदर भुइयां, राजा शर्मा, आदित्य सिंह, सुजल कुमार, भोलू कुमार,विशु कुँवर,निकेश सिंह,मनप्रीत सिंह, अमन सिंह, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button