सदस्यता अभियान पर जोर देगा जिला कांग्रेस सहकारिता विभाग
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस सहकारिता विभाग द्वारा बुधवार की शाम मानगो के आजाद नगर स्थित आयेशा मैरेज हॉल में आयोजित किये गये आम सभा एवं सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस की जड़े मजबूत बनाने व पार्टी में अधिक से अधिक सदस्य जोडऩे को लेकर चर्चा हुई। जिसमें कांग्रेस सहकारिता विभाग को मजबूत बनाने एवं सदस्यता अभियान पर जोर देने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस सहकारिता विभाग के जिलाध्यक्ष चिन्ना राव ने की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है,जो हर आम आदमी को मौका देती है। कांग्रेस कल भी थी,आज भी है और भविष्य में भी रहेगी। राव ने आगे कहा कि कांग्रेस सहकारिता विभाग की ओर से गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं में सक्रियता बढ़ाने व गांवों में कांग्रेस के युवा सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कार्यक्रम में चिन्ना राव ने जिला कमिटी का विस्तार भी किया। साथ ही मोहम्मद शहजादा को नियुक्ति पत्र देकर मानगो प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर बतौर अतिथि मुख्य रूप से इंटक के राष्ट्रीय महासचिव संजीव श्रीवास्तव,युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू,जिला सचिव रउफ खान,पश्चिम विधानसभा वासी हैदर,सोनू सोनकर,बबलू नोशाद,सुल्तान अहमद उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों पुरानी हमारी पार्टी की परंपरा, नीति, सिद्धांतों को आगे बढ़ाना है। कांग्रेस पार्टी हमेशा अकलियतों, मजलूमों, पिछड़ों की आवाज रही है और रहेगी। मौके पर उपाध्यक्ष, शारिक अख़्तर, उमेर अली, महासचिव नबील रहमान, शमशेर अंसारी, कोषाध्यक्ष सौफ खान, सचिव शाहबाज खान आदि उपस्थित थे। जिला कमिटी का विस्तारः- चिन्ना राव ने जिला कमिटी का विस्तार करते हुए रउफ खान को वरीय उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता, मुकेश सिंह को उपाध्यक्ष अमीत मशीह,सोनू सोनकर,चप्द्रभान सिंह को महासचिव,राजू शर्मा, जसप्रीत सिंह को सचिव तथा साजिद खान को कोषाध्यक्ष बनाया गया हैं।