FeaturedUttar pradesh

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

निर्माण कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं

प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को उपलब्ध धन के सापेक्ष गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि करायें जा रहे निर्माण कार्यों का सत्यापन भी अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सेतु निगम एवं जल निगम के अधिकारियों के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जांच हेतु गठित टीम का अपेक्षित सहयोग न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों कार्यदायी संस्थाओं के सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। कोरांव में बन रहे अग्निशमन केन्द्र का निर्माण कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण करायें जाने का निर्देश कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को दिया है। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियंता नहर प्रखण्ड को नहरों के सिल्ट सफाई का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराते हुए रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी पहुंचाये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि सिल्ट सफाई के कार्यों को टीम द्वारा अनिवार्य रूप से सत्यापित करा लिया जाये। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को विद्युत बकायें की धनराशि को शीघ्रता से भुगतान किए जाने हेतु निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंश संरक्षण केन्द्रों पर व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए गो संरक्षण केन्द्रों पर ठण्ड के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने साथ ही साथ भूसा एवं चारें की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाये रखने का निर्देश दिया है। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रगति को और तेजी से किए जाने के निर्देश दिया है। वेल्नेस सेंटर के निर्माण कार्य को भी शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button