FeaturedJamshedpur

संघ की बैठक में बोनस पर हस्ताक्षर को लेकर हुआ समझौता, अधिकतम बोनस 35324 रुपये व न्यूनतम 20842

रौशन पाण्डे
जमशेदपुर. बोनस पर हस्ताक्षर को लेकर ट्यूब मेकर क्लब और कैंटीन, होटल, रेस्टोरेंट, कर्मचारी संघ की सोमवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संघ के कई कर्मचारियों ने भाग लिया. इस दौरान शहर के प्रबंधन के बीच 16 प्रतिशत बोनस पर हस्ताक्षर किये गये हैं. सभी ने कहा कि भुगतान जल्द कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अधिकतम बोनस 35324 रुपये और न्यूनतम 20842 रुपये भुगतान किया जायेगा. कई व्यक्तियों ने प्रबंधन से इस बोनस पर हस्ताक्षर किये हैं. इस मौके पर अध्यक्ष एस शाहनी, उपाध्यक्ष नीलांजन विश्वास, सचिव दिनकर आनंद हनी, पीयूष कुमार, संघ की ओर से राकेशेश्वर पांडेय, अध्यक्ष बीके डिंडा, उप अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दादन सिंह, सचिव पुलक मैती यूसीएम, डीआर मिश्रा यूसीएम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button