FeaturedJamshedpurJharkhand

श्याम सेवा समिति के शिविर में 107 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर: मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में श्री श्याम सेवा समिति द्धारा स्व बाला प्रसाद एवं गोदावरी देवी आगीवाल की स्मृति में आयोजित मेघा रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का शुभारम्भ समाज सेवी सुभाष मूनका, संतोष संघी एवं नवल आगीवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समिति के अध्यक्ष कमल बाकरेवाल के नेतृत्व और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से सुबह 10 से शाम 04 बजे तक रक्तदान शिविर चला। सभी रक्तदाताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यकम संयोजक रवि गुप्ता तथा सचिव अरुण गुप्ता ने बताया की आज के शिविर में ऐसे कई रक्तदाता थे जिन्होंने प्रथम बार रक्तदान किया। साथ ही युवाओ एवं महिलाओ का जोश देखने लायक था। इस शिविर को सफल बनाने में संस्था के संयोजक मुकेश आगीवाल, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, कमल आगीवाल, अमित मूनका, जुगल बांकरेवाल, नरेश नरेडी, प्रदीप गुप्ता, मनोज आगीवाल, रमेश आगीवाल, दीपक नागेलिया, प्रभाष मूनका, दिलीप सरायवाला, मयूर संघी, प्रदीप गुप्ता, अशोक नरेडी, कौशल नागेलिया, चिंटू शर्मा, समेत रेड क्रॉस से विजय कुमार सिंह, डीके घोष, श्याम कुमार, दीपक मित्रा, जमशेदपुर ब्लड बैंक से डॉ रीता सिंह, डॉ पार्थाे ने अपना योगदान दिया। मालूम हो कि की श्री श्याम सेवा समिति एक धार्मिक एवं सामाजिक संस्था है। जिसका मुख्य लक्ष्य प्रत्येक ग्यारस को बाबा श्याम का ज्योत एवं कीर्तन करना है। साथ ही अपने समाजिक दायित्व को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यकर्माे का आयोजन भी किया जाता है।

Related Articles

Back to top button