शोभा सहाय ट्रस्ट ने किया टीएमएच कैंसर हॉस्पिटल में पीड़ितों के बीच फल का वितरण
जमशेदपुर. शोभा सहाय ट्रस्ट की ओर से सोमवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुनील सहाय और शोभा सहाय की सालगिरह के उपलक्ष पर ट्रस्ट की ओर से टीएमएच कैंसर हॉस्पिटल में पीड़ितों के बीच फल वितरण किया गया साथ ही पीड़ितों से बात करके उनकी पीड़ा को समझने की कोशिश की गई साथ ही अवसाद वयस्कों से प्रभावित लोगो से भी बात की गई और हर संभव सहायता की जाएगी, आगे भी ऐसे ही सहायता करने के लिए ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने प्रण लिया और प्रत्येक वर्ष 16 मई को सालगिरह के उपलक्ष पर बुजुर्गों, महिलाओं के बीच हर प्रकार की सेवा करती है,इस नेक कार्य को करने के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुनील , महासचिव खुशबू , सोनम श्रीवास्तव, नितेश सहाय अन्य सदस्य उपस्थित रहे! शोभा सहाय जी नेक दिल महिला की सेवा करने की सोच को ट्रस्ट के सभी सदस्य अपना योगदान सेवा कर के देते है और सदैव देते रहेगे!