शिकायत के बावजूद भी नही हुआ मामला शांत
नेहा तिवारी
प्रयागराज। प्रयागराज घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरवल गांव मे थाने मे शिकायत होने के बावजूद भी नही हुआ मामला शांत ।
बताते चले आप को बिरवल गांव मे राजकुमार निषाद और हनुमान निषाद दोनो भाई है और दोनो का आपसी विवाद है जिसकी शिकायत घूरपुर थाना मे की गयी थी लेकिन मामला सुला समझौता करा दिया गया था जिसकी वजह से शायद मामला शांत नही हुआ।
हनुमान निषाद की बडी बेटी विमला निषाद का कहना है कि राजकुमार निषाद यानी की उसके चाचा ने उसके साथ बालात़्कार करने की कोशिश किया है ।
जानकारी की मुताबिक आप को बताते चले की राजकुमार निषाद शराब पी कर आपनी बूढी मा को हमेशा पीटता रहता है और उसकी मा बिचारी अपने बचाव के लिए लोगो से मदद की गुहार लगाती फिरती रहती है।
फिलहाल अभी दो दिन पहले की बात है राजकुमार निषाद अपने घर मे मारपीट किया है जिसमे उसके घर के कयी लोग घायल हो गये है घर मे सभी सदस्यो कभी चोट आई है यहां तक की नादान बच्चे को भी गंभीर चोट लगी है।
इन सब से परेसान पीडित़ महिला राजकुमार निषाद की मां थाने जा कर रिपोर्ट लिखवाई पुलिस के पूछताछ के दौरान इस मामले सुला समझौता हो गया। लेकिन मामला अभी भी शांत नही हुआ है ।