शहीद-ए-आजम भगत सिंह का सपना आज भी अधूरा उसको पूरा करने की जरूरत -युधिष्ठिर कुमार
जमशेदपुर । ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन(AIDSO) जमशेदपुर नगर कमिटी की ओर सेशहीद-ए-आजम भगतसिंह ,सुखदेव ,राजगुरु का शहादत दिवस साकची गोलचक्कर में मर्यादा पूर्वक मनाया गया! संगीत मंडली के द्वारा “ए भगत सिंह तू जिंदा है” क्रांतिकारी गीत की प्रस्तुति दी गई। *कार्यक्रम का संचालन जमशेदपुर नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित एआईडीएसओ प्रदेश कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार ने कहा कि “आज पूरे भारत में छात्र संगठन एआईडीएसओ की ओर से भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु का शहादत का कार्यक्रम विभिन्न जगह पर आयोजित किया जा रहा है। भगत सिंह ने जो सपना देखा था वो देश में आज भी अधूरा है। आज अशिक्षा बेरोजगारी भुखमरी व्याप्त है हमारा छात्र संगठन भी शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर समाज में लोगों को संगठित कर भगत सिंह के सपने को पूरा करने को लेकर प्रयासरत है।आज हम सभी छात्र-छात्राओं को उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर बेहतर समाज बनाने की जरूरत है।”*
शहीदों की याद में मशाल जुलूस का कार्यक्रम साकची गोलचक्कर से शुरू होकर पुराना कोर्ट होते हुए फिर से साकची गोल चक्कर में समाप्त हुआ।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रिंकी बंसरीयार,प्रदेश कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार,जिला सचिव सोनीसेन गुप्ता, नगर सचिव सविता सोरेन,नगर उपाध्यक्ष बबीता सोरेन ,कामेश्वर प्रसाद नगर कोषाध्यक्ष झरना महतो, प्रेमचंद खुदीराम,पायल,सानंदा, राजेश, स्नेहा, रिंकी, मुस्कान,अपूर्वा सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।