FeaturedJamshedpurJharkhand

शहर में सीख समाज के मार्गदर्शक लोग कुर्सी के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए काम करें : गुरुप्रीत सिंह राजा


जमशेदपुर। वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। शहर में सिख समाज के मार्गदर्शक लोग कुर्सी के लिए नहीं बल्कि समाज हित में काम करें यह आग्रह गुरु प्रीत सिंह राजा ने किया है। उन्होंने बताया की पिछले दिनों बोकारो में सिख बच्चे के साथ जो स्कूल में घटना जो घटी उसको लेकर उस बच्चे को पूरा इंसाफ दिलवाने में सरदार शैलेंद्र सिंह और सरदार इंदरजीत सिंह का बहुत अच्छा प्रयास रहा और सफलता भी मिली। आप लोगों का मार्गदर्शन मिलता रहे हमें और आप बड़ो का आशीर्वाद भी बाबा मोती राम मेहरा सेवा दल की टीम की ओर से आप का बहुत-बहुत धन्यवाद। एक हाथ जोड़कर विनती है की गुरु घर में जो झगड़ा चल रहे हैं कुर्सियां को लेकर आए दिन समाज में विवाद और गुंडागर्दी का माहौल बना हुआ है उस पर भी जरा जोर से ध्यान दें। गुरु घर में ऐसे झगड़े चलते रहे तो समाज में क्राइम को बढ़ावा मिलता रहेगा। इस पर भी रोक लगाएं हमें पूर्ण विश्वास है। आप सब चाहोगे तो गुरु घर के झगड़े भी खत्म हो जाएंगे लेकिन क्यों चुप्पी बांध रखे हो हमें नहीं समझ में आता जमशेदपुर में कई गुरुद्वारों में विवाद चल रहा है। चुनाव क्यों नहीं करवाते कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुई थी सिख मीडिया के माध्यम से हमें प्राप्त हुई थी वो वीडियो दुर्गापुर की गुरु घर के अंदर कीर्तन चल रहा और झगड़ा हो रहा। यह सब झगड़ों का जिम्मेदार कौन समाज की बड़ी-बड़ी ओदे की कुर्सी पर बैठने वालों आप जवाब दे संगत को। यह आग्रह बाबा मोती राम मेहरा सेवादल अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, मेहरा (राजा) ने को है।

Related Articles

Back to top button