FeaturedJamshedpurJharkhand

समाधान स्थापना दिवस : रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित

जमशेदपुर। संस्था समाधान के 8वें स्थापना दिवस पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. शहर के धतकीडीह स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर में आयोजित एकदिवसीय रक्तदान शिविर में उत्साही लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कुल 60 यूनिट रक्त संग्रहित हुए. समाधान संस्था की अध्यक्ष पूनम विग ने कहा की अल्प समय में सूचना के बावजूद 60 यूनिट रक्त संग्रहित होना जमशेदपुर के लोगों का रक्तदान के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता को दर्शाती है. संस्था ने इसकी तैयारी महज 4 दिन पूर्व शुरू की थी। इस वर्ष समाधान की ओर से द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. समाधान संस्था के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार ने भी रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा की रक्तदान करने से मनुष्य कई बीमारियों से बच सकता है और स्वस्थ्य रह सकता है. बताया की एक यूनिट रक्त से 3 बीमार लोगों को मदद पहुँचाई जा सकती है। इस दौरान विशेष रूप से समाधान संस्था के सदस्य पूनम विग, दिनेश कुमार, कुलजीत सदाना, बीना खिरवाल, रमेश खंडेलवाल, अंकित आनंद, अमरजीत सिंह राजा, अमन राज, अनीता विभार, कमलेश विभार, एस. कार्तिक, इंद्रजीत सिंह, गीतांजलि बोस, रुचिका छाबड़ा, क्षितिज छाबड़ा, मणि विग, संतोष कुमार, दलबीर सिंह, बिनोद गुप्ता मौजूद रहें. इसके अलावे जटाशंकर पांडेय, कमलेश सिंह, कामेश्वर पांडेय, विक्रम पंडित, प्रोबिर चटर्जी राणा, सुरेंद्र सिंह शिंदे, धनेश्वर सिंह, अंकित चेतानी सहित अन्य की सक्रिय सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button