शहर में बदमाशो का आतंक मानगो में दुकानदार को दुकान में घुस कर पीटा पैसे और समान ले उड़े बदमाश देखे वीडियो
जमशेदपुर;मानगो थाना अंतर्गत मानगो बाजार के दुकान संख्या 6 में बदमाश जिसकी संख्या 8-10 थी दुकान में घुस कर दुकानदार अमिताभ आनंद गुप्ता की जम कर पिटाई कर उसके बाद बदमाशो ने उनके दुकान के गल्ले से 75000 रुपये और कपड़े ले कर फरार हो गए।घटना 12 सितम्बर रात 9 बजे की है इसकी शिकायत अमिताभ आनंद गुप्ता से भी की है लेकिन उन्होंने बताया कि वीडियो की फुटेज देने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है।उसमे से एक बदमाश शिवमंदिर लाइन उलीडीह का रहने वाला है ।शहर में आज बदमाशो का हौसला सातवे आसमान पर है इससे पहले 10 सितम्बर की रात को रिफ्यूजी कॉलोनी में एक दंपति से घर मे घुस कर मोबाइल छीना गया था उसके बाद बाराद्वारी में विश्वनाथ अग्रवाल से स्कूटी और पैसे की लूट की गई थी इस तरह से अपराधियो का मनोबल बढ़ना कही न कही शहर की विधि व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है