FeaturedJamshedpurJharkhand
शहर के डॉक्टर एस दास को पटना में मिला होम्योपैथिक रत्न 2022 का सम्मान
जमशेदपुर: धतकीडीह, बिष्टुपुर स्थित शहर के वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ॰ एस. दास को पटना में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और आईपीएस विकास वैभव के द्वारा होमियोपैथिक रत्न 2022 से सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान उनके होमियोपैथी में योगदान एवं समाज के प्रति उनके सेवाओं को ध्यान में रखते हुए दिया गया। ज्ञात रहे कि डॉ॰ एस. दास न केवल अपने मरीजों को होमियोपैथी दवा से उनका उपचार करते हैं बल्कि जो गरीब मरीज उनके यहाँ आते हैं उनका निःशुल्क उपचार करते हैं। उन्होंने कई मरीजों की कठिन एवं जटील रोगों का भी सफलता पूर्वक उपचार कर उन्हें स्वस्थ्य जीन्दगी प्रदान की है। डॉ एस दास ने होमियोपैथिक के लाभ और होमियोपैथिक को आज के तारीख में संजीबनी बुटी के समान बताया।