वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग एंड सर्विलेंस एक्टिविटीज एंड सेफ वाटर हैंडलिंग (Water Quality Monitoring & Surveillance Activities & Safe Water Handling) के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
जमशेदपुर;जल जीवन मिशन (JJM) अंतर्गत वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग एंड सर्विलेंस एक्टिविटीज एंड सेफ वाटर हैंडलिंग हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर कार्यालय सभागार किया गया।
कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल जमशेदपुर श्री अभय टोप्पो एवं कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल आदित्यपुर श्री जोसन होरो द्वारा कनीय अभियंता, प्रखण्ड समन्वयक/ सोशल मोबलाईजर, चयनित जलसहिया को जल जीवन मिशन के उद्देश्य एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया I रसायन विशेषज्ञ, सुश्री सुप्रिया कुमारी द्वारा प्रतिभागियों को FTK के माध्यम से जल गुणवत्ता की जांच एवं वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग एंड सर्विलेंस एक्टिविटीज एंड सेफ वाटर हैंडलिंग के संबंध में एवं वर्षा जल संचयन, जल गुणवत्ता की निगरानी, शुद्ध पेयजल के लिए जागरूक और जल गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी। साथ ही सहायक अभियंता ने ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं से वाटर सप्लाई, हाउस कनेक्शन में जलसहिया के कार्य के बारे में बताया। मौके पर FTK से प्रतिभागियों को जल जांच का प्रायोगिक करके सिखाया गया एवं दूषित जल से मनुष्य के शरीर में क्या नुकसान है वो भी बताया। कार्यशाला में जिला समन्वयक SBM(G) श्री अमन कुमार झा, रसायन विशेषज्ञ फूलचंद महतो, प्रयोगशाला सहायक सुश्री चंदना सहाय कर्मी अन्य कर्मी उपस्थित थे ।