FeaturedJamshedpurJharkhand
वेदांता के बोकारो इलेक्ट्रोस्टील में बड़ा हादसा ; 3 मज़दूरों की मौत
तिलक कु वर्मा
बोकारो;वेदांता समूह के चास सियालजोरी स्थित इलेक्ट्रोस्टील में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हुआ जिसमें तीन मज़दूरों की दर्दनाक मौत हो गई। सारे मृतक रांची व जमशेदपुर के थे, जो ब्लास्ट फर्नेस का काम करने आए थे लेकिन पर्याप्त सुरक्षा उपकरण नहीं होने के कारण हादसा हो गया।
पता चला कि लम्बे समय बन्द पड़े ब्लास्ट फर्नेस दो को फिर से चालू करने की योजना बनी थी। इसी क्रम उसमे काम चल रहा था लेकिन बल्ली टूटने के कारण शहनवाज़ समेत तीन मज़दूर तीस मीटर ऊंचाई से गिर गए। जिसमे तीनो मजदूर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
चास SDPO पुरुषोत्तम सिंह ने घटना की पुष्टि की है।